UP Police Constable Result 2024 Live: जिन भी अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लिया है! उन सभी अभ्यर्थियों को बेसब्री से यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट का इंतजार है! आपको बता दें! कि इस माह के अंतिम सप्ताह में UP Police Constable Result घोषित किया जा सकता है! यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) को रिजल्ट तैयार करने का आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही दे चुके है! लिखित परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी निर्धारित कट ऑफ अंक प्राप्त करेंगे! वे सभी अभ्यर्थी इस भर्ती के अगले चरण में भाग लेने के लिए फिजिकल टेस्ट में पात्र होंगे! अनुमान के मुताबिक इस माह यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट जारी होने के बाद पीईटी एवं पीएसटी का आयोजन अगले माह किया जा सकता है!

फिजिकल टेस्ट में भाग लेने के लिए योग्यता

जो भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थी है! उनके लिए फिजिकल टेस्ट के लिए योग्यता क्या निर्धारित की गयी है! आपको बता दें! कि इसमें पुरुष उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट में सफल होने के लिए 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ को पूरी करनी होगी! वहीं  14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ को महिला उम्मीदवारों को पूरी करनी होगी!

साथ ही जनरल, OBC एवं SC वर्ग की न्यूनतम लम्बाई फिजिकल टेस्ट के लिए 168 सेमी होनी चाहिए! इसके साथ ही बिना फुलाए उम्मीदवार का सीना 79 सेमी एवं 84 सेमी फुलाकर होना चाहिए! जो अभ्यर्थी एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवार है! उन सभी की 160 सेमी न्यूनतम लम्बाई निर्धारित की है!  इसके साथ ही 77 सेमी बिना सीना फुलाए एवं 82 सेमी सीना फुलाकर होना चाहिए! न्यूनतम लम्बाई महिला वर्ग के लिए 152 सेमी तय की गई है! वहीं जो महिलाएं उम्मीदवार ST वर्ग से आने वाली है! उनकी न्यूनतम लम्बाई 147 सेमी निर्धारित है!

यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट कैसे चेक करें

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को इस ऑफिसियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा!
  • वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट जारी होते ही आपको इससे संबंधित Link एक्टिव हो जाएगा! आपको जिस पर क्लिक करना होगा!
  • PDF Format में स्क्रीन पर इसके बाद परिणाम ओपन होकर आ जाएगा!
  • आप जिसमे अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे!
  • इसमें जिन भी उम्मीदवारों का रोल नंबर होगा! वह सभी PET-PST में भाग ले सकेंगे!

आसान तरीका UP Police Constable Result 2024 चेक करने का

जैसा कि आप सभी को बता दें! कि 32 लाख से भी अधिक उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लिया था! आपको अगर अपना रिजल्ट चेक करने में कोई दिक्कत आती है! आप अपना परिणाम चेक कर कर पा रहे है! तो इसलिए रिजल्ट ओपन करने के लिए आप Cntl +F दबाएँ! सर्च बार में इसके बाद अपना रोल नंबर टाइप करें! आप इससे सीधे अपने रिजल्ट तक पहुँच जाएंगे! UPPRPB रिजल्ट के साथ ही आंसर की को भी जारी कर सकता है! UP Police Constable Result 2024 Live अभ्यर्थी ध्यान दें! कि फाइनल आंसर की अंतिम व सर्वमान्य होगी! और रिजल्ट इसी के अनुसार जारी किया जाएगा!

यह भी देखें: अब नए प्रोसेस से तुरंत होगी ऐसे अप्रूव