इस पोस्ट में क्या है?
UP Kisan Card Registration
UP Kisan Card Registration: अब राज्य के सभी किसानों का Kisan Card बनाया जा रहा है! किसानों का इस कार्ड के माध्यम से एक ऐसा नंबर जनरेट होगा! किसान का पूरा विवरण जिससे देखा जा सकेगा! आधार कार्ड की तर्ज पर इस किसान कार्ड को बनाया जाएगा! किसानों के लिए जो सिर्फ होगा! किसानों को इस कार्ड के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं व और भी बहुत सारे लाभ मिलेंगे! 1 जुलाई से 31 जुलाई तक किसान कार्ड बनवाने की शिविर के माध्यम से होगा!
1 जुलाई से आधार की तर्ज पर बनेगा किसान कार्ड
यह किसान कार्ड एक प्रकार का खास कार्ड होता है! केवल किसानों जो राज्य सरकार के तरफ से दिया जाएगा! किसान कार्ड में संबंधित किसान और उनकी जमीन से जुड़ी सभी जानकारी मिलेगी! अगर आप एक किसान है! और राज्य सरकार के तरफ से किसानों के लिए शुरू की जाने वाली योजनाओं एव सुविधा का लाभ लेना चाहते है! तो इसके लिए उन सभी को अपना किसान कार्ड बनवाना होता है! आप किसान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करेंगे! आपको यहाँ पर आज के इस आर्टिकल में बताने वाले है!
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये वीडियो को वॉच करे अथवा पढ़ना जारी रखे!
UP Kisan Card Registration | Kisan Card Kaise Banaye
आपको बता दें! कि कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा विकसित करने की योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से किसान रजिस्ट्री शुरू की जा रही है! केंद्र सरकार की ओर से इसके तहत तैयार कराये गये Mobile App पर प्रदेश के सभी किसान का पूरा विवरण दर्ज किया जाता है! रजिस्ट्री के लिए सरकार के तरफ से इसके लिए हर गाँव में शिविर लगेंगे! सभी किसानों का जिसके माध्यम से रजिस्ट्री किया जाएगा!
Kisan Card Kaise Banaye इस प्रकार बना सकते है अपना किसान कार्ड
1 से 31 जुलाई तक सभी गाँव में इसके तहत शिविर लगेगा! किसानों की जहाँ से रजिस्ट्री की जाएगी! इसमें किसान की भूमि, आधार के माध्यम से पूरा विवरण Mobile App पर Upload करेंगे! किसानों की इसके लिए सहमती भी लेंगे!
CSC कॉमन सर्विस सेंटर से किसान कार्ड कैसे बनेगा
जुलाई के बाद किसान कार्ड बनाने का दूसरा चरण शुरू होगा! यह चरण 1 अगस्त से किसानों के लिए खोला जाएगा! जिसमे किसान CSC जन सुविधा केंद्र पर जाकर अपना विवरण दर्ज करा सकते है! आपको बता दें! कि रजिस्ट्री का काम पूरा होने के बाद Kisan Card बनेगा! आप सभी किसान अपने नजदीकी CSC कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर किसान कार्ड बनवा सकते है!
यह भी देखें: https://csc.vlesociety.com/irctc-se-ticket-kaise-book-kare/
Leave A Comment