इस पोस्ट में क्या है?
UP Kisan Card Kaise Banaye
UP Kisan Card Kaise Banaye: हाल ही में यूपी सरकार किसानों के लिए एक नया कार्ड जारी करने जा रही है! जिस कार्ड का नाम है किसान कार्ड यह किसान कार्ड आप सभी को घर बैठे ही मिलने वाला है! किसान कार्ड से किसानों को बहुत सारे लाभ एक साथ एक ही कार्ड से मिलने वाले है! किसानों के कल्याण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार Kisan Card लॉन्च करने वाली है! किसान कार्ड के माध्यम से किसान डिजिटल तरीके से कई योजनाओं का लाभ प्राप्त कर पाएंगे!
Kisan Card Kya Hai
जैसा कि आप सभी को बता है! कि किसानों के लिए सरकार समय-समय पर नई-नई योजनाएं लाती रहती है! ऐसी एक नई स्कीम उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के लिए लेकर आई है! जिसके तहत प्रत्येक किसान का किसान कार्ड बनेगा! दोस्तों यहाँ पर किसान क्रेडिट कार्ड की बात नहीं कर रह हूँ! बात कर रहा हूँ! किसान कार्ड की यह एक ऐसा कार्ड होगा! जिसके तहत आप किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा, ऋण कर्ज माफी योजना इन सभी का लाभ आप उठा पाएंगे! सरकार के पास अभी तक किसानों का एक्जेक्ट डाटा नही था! तो ऐसे में सरकार ने सोचा कि जैसे आधार कार्ड प्रत्येक व्यक्ति का बना हुआ है! ठीक उसी प्रकार से प्रत्येक किसान का किसान कार्ड बनाया जाएं! जिससे जो भी स्कीम लानी हो! उसके लिए एक-एक किसान का डाटा सरकार के पास उपलब्ध हो! और उन्हें डायरेक्ट किसी भी स्कीम का लाभ दिया जा सकें!
किसान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- गाटा नंबर
- पिता का नाम
- जमीन की खतौनी
- खसरा नंबर
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
Kisan Card Kaise Banega
किसान कार्ड बनाने के लिए यूपी सरकार ने 1 जुलाई 2024 से दो सदस्य टीम को प्रत्येक गाँव में नियुक्त किया गया है! गाँव-गाँव जा करके यह टीम शिविर का आयोजन करेगी! किसान कार्ड के लिए किसानों का आधार कार्ड, पिता का नाम, मोबाइल नंबर आदि जानकारी लेकर दर्ज करनी होती है! 2 चरणों में यूपी किसान कार्ड बनाएं जायेंगे!
- पहला चरण: प्रत्येक गाँव में पहले चरण में यूपी में 1 जुलाई 2024 से सरकार टीम शिविर लगा करके किसानों के लिए Kisan Card बनाने के जानकारी दर्ज करेगी! फिर इसके बाद वह किसान कार्ड रजिस्ट्रेशन करेगी!
- दूसरा चरण: आपको बता दें! कि दूसरा चरण 1 अगस्त 2024 से Kisan Card के लिए शुरू किया जाएगा! किसान जिसमे खुद से Online ही Kisan Card बना सकेंगे! और अगर अपना किसान नहीं बना पाते है! तब आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर Kisan Cardबनवा सकते है!
यह भी देखें: https://csc.vlesociety.com/ration-card-e-kyc-status-check-process/
Leave A Comment