इस पोस्ट में क्या है?
Sukanya Samriddhi Yojana New Update
Sukanya Samriddhi Yojana New Update: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है! कि कोरोना वायरस की वजह से देश में भारतीय अर्थव्यवस्था की आर्थिक गतिविधियों पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है! RBI की तरफ रेपो रेट घटाए जाने के बाद सरकार ने SSY सहित छोटी बचत योजनाओं के लिए पिछले महीने ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है! सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत Post Office Recurring Deposit (RD) और time deposit पर 1-3 साल की ब्याज दरों में 1.4 फीसदी की कमी की गई!
Sukanya Samriddhi Yojana New Update 2022
PPF और SSY में 0.8 फीसदी की कटौती की गई! इससे आपकी बेटी के लिए मैच्योरिटी राशि में कमी आएगी! इस योजना के अंतर्गत ब्याज दर कम होने के बाद लाभार्थी के खातों में दी जाने वाली ब्याज की वार्षिक दर पहले के 8.4 प्रतिशत की तुलना में 7.6 प्रतिशत रह गई है!
प्रतिवर्ष कितने पैसे देने होंगे और कब तक देना होगा
पहले सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत प्रति माह रु 1000 देने का प्रावधान था! अब जोकि कम करके रु 250 प्रतिमाह कर दिया गया है! योजना के अंतर्गत रु 250 से लेकर रु 150000 तक निवेश किए जा सकते है! इस योजना के अंतर्गत Bank Account खुलवाने के 14 साल तक निवेश करना अनिवार्य होगा!
Sukanya Samriddhi Yojana में किये गए बदलाव
सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 5 बदलाव किये गए है!
Default account पर अधिक ब्याज दर
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति Sukanya Samriddhi Account में न्यूनतम 250 रूपये की धनराशि एक वर्ष में जमा नहीं करता है! तो उसे Default Account माना जाता है! सरकार के द्वारा 12 दिसंबर, 2019 को अधिसूचित नए नियम के मुताबिक़, अब ऐसे Default Account में जमा रकम पर वही Intrest Rate दिया जयेगा! इसके साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना खाते पर 8.7% तो पोस्ट ऑफिस बचत खाते पर 4% की ब्याज दर मिलेगी!
यह भी देखें: https://csc.vlesociety.com/unique-disability-id-card/
Changes in the rules for closing premature accounts
नए नियम के अनुसार सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बच्ची की मौत होने या सहानभूति के आधार पर अकाउंट को परिपक्वता अवधि से पहले बंद किया जा सकता है!
Account का संचालन
सरकार के नए नियमों के अनुसार इस योजना के तहत जिस बच्ची के नाम से अकाउंट है! जबतक वह 18 साल की नहीं हो जाती है! तबतक अपने खाते का संचालन अपने हाथ में नहीं ले सकती है! जबकि पहले यह आयु 10 साल थी! बच्ची जब 18 साल की हो जाएगी! तब अभिभावक को बच्ची से संबंधित दस्तावेज पोस्ट ऑफिस में जमा कराना होगा!
दो बच्चियों से अधिक का खाता खुलवाना
नए नियम के अनुसार इस योजना के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति अपनी दो बेटियों से अधिक का अकाउंट खुलवाने के लिए अतिरिक्त दस्तावेज जमा कराने होंगे! अब आपको बेटी के बर्थ सर्टिफिकेट के साथ एक हलफनामा भी देना आवश्यक ही!
अन्य बदलाव
सुकन्या समृद्धि योजना के नियमों में उपरोक्त बदलावों के आलावा कुछ नए प्रावधान जोड़ें गए! जबकि कुछ हटाए गए है!
Leave A Comment