Shadi Anudan Online Registration: बेटी बचाओ बेटी पढाओ को आगे बढ़ाने के आज के समय में सरकार कई सारी योजनाओं का संचालन बेटियों के विकास के लिए कर रही है! बेटियों का बोझ पिता के सिर से कम करने के लिए आज के समय में सरकार बेटियों के जन्म से लेकर उनके विवाह तक कई योजनाओं का संचालन कर रही है! कोई भी व्यक्ति जिसका लाभ ले सकता है!
आप सभी को हम आज बेटियों के लिए एक ऐसी योजना के बारे में जानकारी देने वाले है! जिसमे बेटी की शादी के लिए सरकार 65,000/- रूपये तक दे रही है! इस योजना का नाम है! कन्या विवाह सहायता योजना जो कि श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही है! सरकार जिसमे जिन बेटियों की 18 वर्ष आयु पूरी हो चुकी है! उन सभी बेटियों के शादी के लिए सरकार 55,000/- से 65,000/- रूपये दे रही है!
बहुत सारी सरकारी विभागों व NGO द्वारा आज के समय में सामूहिक शादियाँ कराई जाती है! अलग-अलग पात्रता के आधार पर जिसमे अनुदान दिया जा रहा है! आपको कन्या सहायता विवाह योजना से सम्बंधित जानकारी यहाँ इस आर्टिकल में देने वाले है! कि कन्या विवाह सहायता योजना क्या है, इस योजना में क्या पात्रता रखी गयी है व इस योजना में आवेदन करने की क्या प्रक्रिया है!
इस पोस्ट में क्या है?
सरकार दे रही बेटियों के शादी के लिए 65,000/- रूपये
दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है! उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के विषय में इसी के तहत बेटियों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन योजना चलायी जा रही है! जिसका नाम है कन्या विवाह सहायता योजना इस योजना के तहत बेटियों की शादी के लिए सरकार आर्थिक मदद प्रदान कर रही है! सरकार यह आर्थिक सहायता राशि बेटियों के बैंक खाते में सीधे प्रदान कर रही है! तो किन बेटियों के लिए यह योजना है! किन बेटियों को इस योजना का लाभ मिलता है! और कैसे मिलेगा! बेटियों के शादी के लिए अनुदान राशि 65,000/- प्राप्त करने हेतु आवेदन कैसे करें!
Shadi Anudan Online Registration 2024
अगर आप भी शादी अनुदान योजना का लाभ लेना चाहते है! शादी अनुदान ऑनलाइन करने के लिए श्रम विभाग में आपका रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है! इस श्रम विभाग में 365 दिन से पुराना यह रजिस्ट्रेशन होना चाहिए! आप इस शादी अनुदान में आवेदन घर बैठे किस प्रकार से कर पाएंगे! इसकी भी प्रक्रिया आपको बताने वाले है! 3 कैटेगरी में शादी अनुदान के लिए श्रम विभाग में पैसे दिए जाते है! जो कुछ इस प्रकार से है-
- सामान्य विवाह- 55,000/-
- अंतर्जातीय विवाह-61,000/-
- सामूहिक विवाह-65,000/-
शादी अनुदान हेतु निर्धारित पात्रता
- शादी अनुदान हेतु श्रम विभाग में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए श्रमिक का रजिस्ट्रेशन 365 दिन से पहले का पुराना हो!
- कन्या विवाह सहायता योजना के लाभ लिए जब विवाह संपन्न होता है! उसके 1 वर्ष के अन्दर ही आवेदन करना होता है!
- आधार वर एवं वधू का प्रमाणीकरण अनिवार्य है!
- श्रमिक के परिवार में शादी अनुदान का लाभ केवल 2 बेटियों को ही मिलेगा!
- वर की आयु 21 वर्ष एवं वधू की आयु 18 वर्ष विवाह अनुदान के लिए होनी चाहिए!
शादी अनुदान के लिए आवश्यक दस्तावेज
How To Online Apply For Shadi Anudan
- शादी अनुदान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है!
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको ”योजना आवेदन करें” के Option पर क्लिक करें!
- नया पेज आपके सामने खुलकर आ जायेगा! जिसमे आपको अपना पंजीकृत मंडल सेलेक्ट करना है!
- इसके बाद योजना चुने के Section में ”कन्या विवाह सहायता योजना” को चुनें!
- पंजीकृत आधार संख्या, मोबाइल नंबर दर्ज कर ”आवेदन पत्र खोलें” के Option पर क्लिक करें!
- OTP दर्ज कर Term and Condition को एक्सेप्ट कर Proceed के Option पर क्लिक करें!
- अब आपके श्रमिक सर्टिफिकेट से रजिस्ट्रेशन डिटेल में अधिकांश डिटेल ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जाएगी!
- किसके लिए शादी अनुदान का आवेदन कर रहे है! जैसे स्वयं या पुत्री इसका सिलेक्शन करें!
- पुत्री की शादी के लिए अगर आवेदन कर रहे है! तो पुत्री का जो नाम है सेलेक्ट करें!
- पुत्री का नाम सेलेक्ट करते ही ऑटोमेटिक श्रमिक कार्ड से उसका नाम अंग्रेजी में, जेंडर व डेट ऑफ बर्थ फेत्च होकर आ जाएगा!
- आधार संख्या पुत्री का दर्ज करें!
- अगर पुत्री को गोद लिया है तब उसका सिलेक्शन करना होगा!
- विवाह का प्रकार सेलेक्ट करें!
- इसके बाद वर का नाम अंग्रेजी में, वर के पिता का नाम, आधार संख्या वर का दर्ज करें!
- आप जैसे ही वर का आधार नंबर दर्ज करते है! ऑटोमेटिक ही उसकी जन्म तिथि फेत्च होकर आ जाएगी!
- इसके बाद सभी Term and Condition को एक्सेप्ट करें!
- अब इसके बाद शादी का कार्ड व आवश्यक सभी दस्तावेज अपलोड कर Submit के Option पर क्लिक करना है! आपका फॉर्म कम्पलीट हो जाएगा!
- इस प्रोसेस से आप शादी अनुदान योजना हेतु आवेदन कर सकते है!
यह भी देखें: https://csc.vlesociety.com/pm-kisan-big-update/
Leave A Comment