सहारा ग्रुप ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटी के सभी छोटे जमाकर्ताओं के लिए बड़ी ही अच्छी जानकारी सामने निकलकर आ रही है! अब उन्हें इसके अनुसार सहारा के तरफ से 50 हजार रूपये दिए जाएंगे! पैसा वापसी को लेकर केंद्र सरकार ने 10 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है! सहारा में अगर आपका भी पैसा फंसा हुआ है! तो सहारा रिफंड के लिए जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करें! कैसे ऑनलाइन के माध्यम से आपको Sahara Refund Apply Online आवेदन करना है! कौन-कौन से 4 सहकारी समितियों में फंसे पैसे इसके तहत वापस किये जा रहे है! इसकी सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देने वाले है!
इस पोस्ट में क्या है?
Sahara Refund
सहारा समूह की सहकारी समितियों के छोटे जमाकर्ताओं के लिए सरकार द्वारा पैसा वापस के लिए 10 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपये कर दिया है! बुधवार को सहकारिता मंत्रालय के जो वरिष्ठ अधिकारी है उन्होंने यह जानकारी दी! अब तक सरकार ने CRCS सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से सहारा समूह के सहकारी समितियों के 4.29 लाख से अधिक जमाकर्ताओं को 370 करोड़ रूपये जारी किए है!
अधिकारी ने जानकारी दी , सहारा रिफंड की सीमा 50 हजार करने से लगभग 1000 करोड़ रुपये का भुगतान अगले 10 दिनों में भुगतान किया जाएगा!
Sahara Refund Apply Online For 50000
आपको बता दें! कि अभी तक सहारा रिफंड के छोटे जमाकर्ताओं को सिर्फ 10 हजार रूपये वापस किये जा रहे थे! लेकिन नई जानकारी के अनुसार अब 50 हजार जमाकर्ताओं को वापस किये जायेंगे! आधिकारिक तौर पर जिसे लेकर जानकारी दी गयी है! 4 सहकारी सहमिती सहारा समूह की जिसमे निवेश करने वालों को पैसा वापस किया जायेगा! 10 करोड़ से अधिक लोगों का पैसा ऐसे इन 4 को-ऑपरेटिव सोसायटी में फंसी है! जिसमे अधिक निवेशक झारखंड, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार है!
अब इन 4 सहकारी समितियों में पैसा लगाने वाले को मिलेगा रिफंड
सहारा रिफंड अप्लाई ऑनलाइन जरूरी दस्तावेज
- बचत खाता नंबर
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- Deposit Certificate या पासबुक
Sahara Refund Apply Online Process
- सबसे पहले आप इस Official Website पर जाएँ!
- होम पेज पर आपको ”जमाकर्ता पंजीकरण” पर क्लिक करें!
- अब इस न्यू पेज पर अपना आधार नंबर के अंतिम 4 अंक और आधार से जुड़ा Mobile Number डालकर ”ओटीपी प्राप्त करें” के Option पर क्लिक करें!
- अब इसके बाद OTP Verify करें!
- आपको इसके बाद इसका लॉग इन आईडी और पासवर्ड मिलेगा!
- होम पेज पर इसके बाद आपको ”जमाकर्ता लॉग इन” ऑप्शन पर क्लिक करें!
- आपके सामने इसके बाद न्यू पेज ओपन होकर आ जायेगा!
- लॉग इन आईडी पासवर्ड डालकर लॉग इन करें!
- आप इसके लिए इसके बाद Online माध्यम से आवेदन कर सकते है!
यह भी देखें: https://csc.vlesociety.com/csc-new-service-2024/
Leave A Comment