Ration Card Me Bachhe Ka Name Judvaane Ke Liye Documents
Ration Card Me Bachhe Ka Name Judvaane Ke Liye Documents: आधार कार्ड, पैन कार्ड के तरह आपका राशन कार्ड भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है! राशन कार्ड अगर आपका बना होगा! तब सरकारी राशन बिल्कुल मुफ्त में आप ले सकते है! साथ ही एड्रेस प्रूफ के तौर पर काम करने वाला डॉक्यूमेंट राशन कार्ड है! पात्र लोग राशन कार्ड बनवा सकते है! राशन कार्ड जिन लोगों का पहले से बना है! उनके पास राशन कार्ड बना हुआ है! और अपने राशन कार्ड में वह अपने बच्चे का नाम जुड़वाना चाहते है! तब आपको यह जानकारी होना आवश्यक है! कि राशन कार्ड में बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए! जिससे आप अपने बच्चे का नाम राशन कार्ड में जुड़वां सकें! यहाँ पर हम आपको जानकारी देने वाले है! कि राशन कार्ड में बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स होने चाहिए!
राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
अपने बच्चे का नाम अगर आपको राशन कार्ड में जुडवाना है! तब आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए! जो दस्तावेज हम आपको यहाँ पर बताने वाले है!
- घर के मुखिया की एक Passport Size Photo
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- बच्चे का आधार कार्ड
राशन कार्ड में बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए सभी दस्तावेज तैयार कर लें! इसके बाद आवेदन फॉर्म आपको भरना होता है! और Form भरकर जमा कर दें! फॉर्म की जांच होती है! Document Verify होंगे! सारी जानकारी सही पायी जाने पर राशन कार्ड में बच्चे का नाम जोड़ दिया जाएगा!
राशन कार्ड में बच्चे का नाम जुड़वाने का ऑफलाइन प्रोसेस
- सबसे पहले अपने शहर के सर्किल ऑफिस, नगर पालिका में जाएं!
- आपको जहाँ से Ration Card फॉर्म नंबर-3 प्राप्त करना होगा!
- फॉर्म को सही से ध्यानपूर्वक भरने के बाद सभी डाक्यूमेंट्स को संलग्न करना होगा!
- संबंधित दफ्तर में फॉर्म भरने के पास जमा करना होगा!
- अब Verification प्रक्रिया पूरी होने के बाद नया नाम राशन कार्ड में जोड़ दिया जाएगा!
यह भी देखें: https://csc.vlesociety.com/ration-card-ekyc-kaise-kare/
Leave A Comment