Ration Card ekyc Big Update | All Units Required for Aadhaar kyc

राशन कार्ड लाभार्थियों के डेटाबेस में सीडेड आधार नंबर का समुचित वैलीडेशन नहीं हो पाने के कारण पात्र / अपात्र लाभार्थियों की पहचान अथवा आधार ऑथेंटिकेशन में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए समस्त राशन कार्ड धारकों का बायोमेट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ekyc किया जाना अनिवार्य है! अन्यथा की दशा में ekyc अधूरा होने पर ऐसे लाभार्थियों के राशन कार्ड से उनके यूनिट को काट दिया जाएगा!

अधिकारी जानकारी के लिए नीचे दिये गये वीडियो को वॉच करे अथवा पढ़ना जारी रखे!