Pm Kisan Big Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना इस योजना के अंदर जो 18वीं किस्त का पैसा आप सभी को मिलना है! दोस्तों पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अन्दर अभी सरकार के तरफ से 18वीं क़िस्त का पैसा है आप सभी को दिया जाना है! जोकि कल यानी 5 अक्टूबर 2024 को आप सभी के बैंक खाते में जो पैसा है वह आने वाला है! लेकिन इस बार यह जो पैसा है!

वह बहुत सारे ऐसे किसान है! जिनको नही मिलने वाला है! पोर्टल पर इसके लिए एक नया ऑप्शन आ चुका है! जहाँ पर आप देखोगे! कि not eligible farmer का एक सेक्शन दिया गया है! जहाँ पर अगर आपको मैसेज शो होता है! तो आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नही मिलेगा!

साथ ही इस बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंदर कई सारे नये किसानों को बेनिफिट दिया जा रहा है! या फिर जिन लोगों का पैसा पिछली बार रूक गया था! KYC नहीं की हुई थी! या फिर अन्य कोई समस्या थी! तो उन लोगों का जो पैसा है! वह भी रिलीज किया जा रहा है!

Pm Kisan Big Update 2024

इस बार जो बेनिफिट दिया जा रहा है! पोर्टल पर अगर आप देखेंगे! तो 9.4 करोड़ से अधिक ऐसे किसान है! जिनको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अन्दर जो धनराशि है वह दी जानी है! इसके लिए सरकार ने 20 हजार करोड़ रूपये सुनिश्चित किये है!

यह जो रिफंड है आपके सभी बैंक खाते में 5 अक्टूबर को सरकार के तरफ से भेजा जाएगा! बाकी पोर्टल पर आपको कैसे चेक करना है! कि आपको बेनिफिट मिलेगा या नही! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऑफिसियल पोर्टल पर आप जायेंगे! पोर्टल पर आप देखेंगे!

कि वासिम महाराष्ट्र में 5 अक्टूबर को एक इवेंट होने वाला है! इसके दौरान ही आपको यह जो 18वीं क़िस्त के पैसे है वो सरकार के तरफ से भेजें जायेंगे! अब आपको यह जरूर चेक कर लेना है! कि इस योजना का बेनिफिट आपको मिलेगा या नहीं! आप हमारे द्वारा यहाँ बताये गये तरीके से चेक कर सकते है! कि आपको 18वीं क़िस्त इस बार मिलने वाली है कि नहीं

पीएम किसान 18वीं क़िस्त का पैसा मिलेगा या नही चेक करें

  • सबसे पहले आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की Official Website पर जाएँ!

  • Home Page पर आपको Farmer Corner में Know Your Status के Option पर क्लिक करना है!
  • अब एक न्यू पेज आपके सामने खुलकर आ जाएगा!
  • जहाँ पर आपको Registration Number और कैप्चा कोड दर्ज कर Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें!
  • अब यहाँ पर जो भी मोबाइल नंबर पीएम किसान योजना में जुड़ा है! उस पर एक OTP आएगा!
  • OTP दर्ज कर Get Data के Option पर क्लिक करना है!
  • अब आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्दर जो किसान है! उसकी जानकारी डिटेल्स खुलकर आ जाएगी!
  • यहाँ पर आपको Eligibility Status का एक आइकॉन दिखेगा! उस पर क्लिक करें!
  • जहाँ से आप चेक कर पाएंगे! कि आपको पीएम किसान योजना 18वीं क़िस्त का पैसा मिलेगा या नहीं!

यह भी देखें: https://csc.vlesociety.com/dbt-aadhaar-link-online-kaise-kare/

PM Kisan 18th Installment Payment Status Check

  • सबसे पहले इस Official Website पर जाना होगा!
  • Home Page पर Track DBT Detail पर क्लिक करें!
  • आपके सामने DBT Status Of Beneficiary and Payment Details का Page ओपन होकर आ जाएगा!
  • यहाँ Category में योजना को सेलेक्ट कर वृद्धा पेंशन में PM Kisan को Select करें!
  • आपको DBT Status में Payment पर क्लिक करना होगा!
  • फिर Application Id यानी Registration Number दर्ज कर कैप्चा डालकर Search पर क्लिक करें!
  • आपके सामने Payment Details खुलकर आ जाएगी! आपका पेमेंट स्टेटस दिख जाएगा!
  • इस प्रोसेस से आप DBT का पैसा घर बैठे चेक कर सकते है!