Pan Card Download Kaise Kare: दोस्तों पैन कार्ड आज के समय में बहुत ही जरूरी डाक्यूमेंट्स बन चुका है! इसलिए अपने Pan Card को बहुत ही अच्छे से संभाल कर रखें! कहीं आपका पैन कार्ड अगर खो जाता है! या खराब हो गया है! तब ऐसे में आप अपने मोबाइल में Pan Card Download करके रख लें! आप अपने पैन कार्ड को किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते है! इसका लेटेस्ट प्रोसेस आपको हम इस आर्टिकल में बताने वाले है! जिससे आप खुद से घर बैठे ही अपने पैन कार्ड को सिर्फ 2 मिनट में डाउनलोड कर सकते है!

इस पोस्ट में क्या है?

Pan Card Download

Pan धारकों के लिए Income Tax विभाग ने e-Pan Card Download करने की सुविधा उपलब्ध करा दी है! आप अब अपने पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी e-Pan Card के रूप में सुरक्षित रख सकते है! वर्चुअल रूप से इसे कभी भी जब जरूरत पड़े! उपयोग कर सकते है! Pan Card Download करने की सुविधा Income Tax Department की Official Website पर उपलब्ध है! आपको बता दें! कि आप NSDL या UTIITSL की Website से भी अपना Pan Card Download कर सकते है!

NSDL Website Se e-Pan Download Kaise Kare

  • सबसे पहले NSDL Portal के Official Website पर जाएं!
  • Home Page पर ‘EPAN Download करें’ के Option पर क्लिक करें!
  • अब इस न्यू पेज पर 15 अंकों का स्वीकृति नंबर दर्ज कर Submit के Option पर क्लिक करें!
  • अब Captcha Code मिलेगा! जिसे Submit करें!
  • आपके Mobile Number पर अब OTP आएगा! Verify करें!
  • Verify करने के बाद आपके सामने एक PDF File आ जाएगी! नीचे ”PDF डाउनलोड करें’ के Link पर क्लिक करें!
  • PDF File आपके डिवाइस में सुरक्षित सेव हो जाएगी!
  • File ओपन करें! आपको एक Password डालने को कहा जाएगा!
  • आप Password में DDMMYYYY फॉर्मेट में जन्मतिथि आपकी होगी! File क Open करने के लिए इसे दर्ज करें!
  • अब फाइल खुलकर आ जाएगी! आपका e-Pan Card यहाँ से Download हो जाएगा!

UTIITSL Website से e-Pan Card Downlaod Kaise Kare

  • सबसे पहले UTIITSL पोर्टल के Official Website पर जाएं!
  • होम पेज पर ”पैन कार्ड सेवाएं” के Option पर क्लिक करें!
  • अब आपको e-Pan Card के Option को Select करें!
  • अब न्यू पेज पर अपना Pan Number, GSTIN Number और Date Of Birth दर्ज करें!
  • और Captcha Code दर्ज कर Submit करें!
  • आपके मोबाइल नंबर  और Email Id पर OTP आएगा! Verify करें!
  • Verify के बाद आपका Pan Card आपके सामने Open होकर आ जाएगा! जहाँ से आप e-Pan Card Download कर सकते है!

Aadhar Card Se Pan Card Kaise Download Kare

  • सबसे पहले Income Tax e-Filing वेबसाइट https://www.incometax.gov.in पर जाना है!
  • Home Page पर आपको ”Instant E-Pan” के Option पर क्लिक करें!
  • New Page पर ”Get New e-PAN” पर क्लिक करें!
  • आपको अब यहाँ कुछ ऑप्शन मिलेंगे! आपको यहाँ Aadhaar को Select कर Aadhaar Number दर्ज कर Submit कर दें!
  • आपके आधार लिंक Mobile Number पर एक OTP आएगा! जिसे दर्ज कर OTP Verify करें!
  • OTP Validation के बाद Validate Aadhaar Details प्रक्रिया पूरी करें!
  • फिर Select & Update PAN Details पर क्लिक करें! अब आपको Pan Pdf के Option पर क्लिक करें! अब आपका e-Pan Card आपके ई मेल पर भेज दिया जाएगा! जहाँ से आप Download कर सकते है!

यह भी देखें: https://csc.vlesociety.com/ayushman-card-kaise-banaye/