Digipay CSC Bank Bc Aeps Fround Alert Vles Need to Be Careful and maintain Records – CSC New Update Vle Society: gदोस्तों अगर आप एक जन सेवा केन्द्र या CSC सेंटर चलाते हैं और वहाँ पर जिस पैसे जमा निकासी करने का काम करते हैं या फिर किसी बैंक के साथ में बैंक BC है! तो आप सभी के लिए एक बहुत ज़रूरीख़बर है कि आप अपने सेंटर से जमा निकासी करते समय नीची बतायी गई बातों का ज़रूर ध्यान रखें ताकि आप किसी फ्राड व मुसीबत में न फसे!

CSC Bank Bc Aeps Fround Alert – Phone Pay, Paytm, Google Pay…

दोस्तों आजकल फ़्रॉड करने वालों ने एक नया तरीक़ा खोज निकाला है! तो ऐसे में अगर आप एक CSC VLE है या फिर बैंक BC है! तो आपको पता होगा की आजकल बहुत सारे लोग सीएससी सेंटर्स पर जाते हैं! और अपने खाते से अंगूठा लगाकर पैसा ना निकल कर बोलते हैं! कि आपके खाते में हम अपने फ़ोन पे या गूगल पे से पैसे ट्रांसफर कर देते हैं! आप वो पैसा हमें निकाल के दे दो आपका जो भी 2-4% ट्रांजेक्शन चार्ज है वो आप काट के ले लो!

Phone Pay, Paytm, Google Pay Fround With Vles

या फिर कुछ अपरिचित लोग आते हैं और आपसे बोलते हैं कि वो बाहर के रहने वाले हैं यहाँ किसी काम से आगे फँस गए हैं! और उनके दवाई के लिए या इमरजेंसी में एक्सीडेंट या गाड़ी की रिपेयरिंग के लिए या किसी अन्य इमरजेंसी के लिए उनका पैसा चोरी हो गया है! वो अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त से पैसे आपके खाते में मंगवा रहे हैं! आप वो पैसा निकाल कर उन्हें दे दो और उसमे से जो आपका कमीशन हो 2-4% काट के!

क्या करे? क्या ना करे?

  1. और किसी से पैसे खाते में मँगवा के उसको निकल के देना यह बैलेंस निकासी का सही तरीक़ा नहीं है! इसलिये जब तक फ़्रॉड करने वाला असली मुजरिम नहीं पकड़ा जाता आप को भी उसमे जुड़े होने के संदेह की नज़र से देखा जाएगा
  2. तो ऐसे में आप सभी को बता दे की यह जो पैसा आपके खाते में भेजा जा रहा है! वह फ़्रॉड या साइबरक्राइम के तहत किसी के खाते से चोरी किया गया पैसा हो सकता है!
  3. चुकी पैसा आपके खाते में आएगा इसलिये पुलिस और साइबरक्राइम की टीम आपको परेशान करेगी!
  4. CCTV की फ़ुटेज व जमा निकासी रजिस्टर Maintain रखे!
  5. जमा निकासी के लिए केवल AEPS App- Digipay, Bank BC  का ही उपयोग करे!

अधिक जानकैर के लिए नीचे दिये गये वीडियो को वॉच करे अथवा पढ़ना जारी रखे!

Buy CSC AePS Register