इस पोस्ट में क्या है?
CSC Driving License (DL) eSarathi Transport Services
दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है या एक आम नागरिक आप सभी को बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है! की Transport Department & CSC SPV के समझौते के अनुसार अब देश के लगभग 4.5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर Transport Department के Facilitation Centers के रूप में कार्य कर सकते है! इन सेंटर के माध्यम से ट्रांसपोर्ट विभाग की लगभग सभी सेवाए जैसे – CSC Driving License Apply, Correction in Driving License, Mobile Number and Address update in Driving License (DL) सहित नए वाहन पंजीकरण व ट्रान्स्फ़र जैसी अनेको सेवाओं के लिए! RTO – Office के चक्कर लगने की ज़रूरत नहीं है! अब यह सब काम नज़दीकी CSC Center के माध्यम से करवा सकते है!
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए विडीओ को वॉच करे अथवा पढ़ना जारी रखे!
Mode of Application Available for New Driving License Apply
Submit via Aadhaar Authentication – RTO Office जाने की आवश्यकता नहीं!
Submit without Aadhaar Authentication – RTO Office जाना अनिवार्य!
CSC Se Driving License Kaise Apply Kare
- First of All Visit https://csctransport.in
- Login with Digital Seva Connect
- Enter Your CSC id & Password
- Click On Sarathi Services
- Click on apply for learner license
- Read Instructions & Click on Continue
- Select category – General
- Now Tick Applicant does not hold any Driving/Learner license issued in India
- Now Choose to Submit via Aadhaar Authentication or Submit without Aadhaar Authentication
- Complete Aadhaar Authentication and Submit Your DL Application form
- Take Learning License Test Online & Download Learning Driving License Online
Bina RTO Office Visit CSC Se Learning Driving License Kaise Banaye
दोस्तों अगर आप एक CSC VLE है या एक आम नागरिक यदि आप एक नए Learning driving License जो Driving License बनाने के लिए First Step होता है! जिसको सभी ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने वालों को पूरा करना ज़रूरी होता है! अभी तक लर्निंग लाइसेन्स के लिए आवेदन करने के बाद आवेदकों को RTO Office जाकर Online Learning Licese Test , Computer पर देना ज़रूरी होता था!
किंतु अभी यदि आवेदक के Aadhaar Card में Mobile Number Link है! तो आवेदक को RTO Office जाने की ज़रूरत नहीं है! आवेदक अपने घर या किसी अन्य स्थान से Online Learning test को पूरा कर सकते है! और इग्ज़ाम पास करने के बाद अपना Learning Driving License Download Online कर सकते है!
Submit via Aadhaar Authentication – Driving License Without RTO Office Visit
आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करने वाले आवेदक अपने घर या किसी पसंदीदा स्थान से ड्राइविंग लाइसेन्स टेस्ट परीक्षा दे सकते हैं, आरटीओ जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन एलएल टेस्ट के लिए पासवर्ड आधार से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के रूप में भेजा जाएगा। सफल आवेदक अपना लर्नर लाइसेंस डाउनलोड कर सकता है।
Submit without Aadhaar Authentication with RTO Office Visit
बिना आधार Authentication Driving License Apply करने की स्थिति में आपको नज़दीकी RTO Office में जाकर लर्निंग टेस्ट देना होगा! उसके बाद ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेन्स डाउनलोड कर सकते है!
Leave A Comment