CSC ID will Be Deleted if not doing any transaction from last six month

Last warning – no further opportunities will be provided, CSC ID will Be Deleted if not done any transaction in last six month: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! और CSC Portal के माध्यम से अपने आस पास के लोगो को सरकारी व गैर सरकारी सेवाओ की सुविधा देने का काम करते है! तो आप सभी के लिए एक Important Update है! क्यूंकि CSC के MD श्री दिनेश त्यागी जी ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी दी है की Last Six Month से Digital Seva Portal के माध्यम से कोई Transaction न करने वाले सभी CSC Vle का Id Delete कर दिया जायेगा! व उन्हें Further कोई मौका नहीं दिया जायेगा! अर्थात एक बार बंद किये जाने के बाद उनका CSC Id चालू नहीं किया जायेगा!

CSC ID will Be Deleted if not done any transaction in last six month

अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को वाच करे अथवा पढना जारी रखे

किन CSC Vle का CSC Id नहीं होगा डिलीट?

ऐसे सभी CSC vle जो अपने CSC Digital Seva Portal के माध्यम से हर महीने लगभग 1000 रूपये अथवा CSC द्वारा निर्धारित मासिक न्यूनतम Transaction Ammount किसी भी सर्विस में करते आ रहे है! उनको इस अपडेट को लेकर परेशान होने की जरुरत नहीं! उनका CSC Id Delete नहीं किया जायेगा! किन्तु ऐसे सभी CSC vles को निचे दी गयी आवश्यक सेवा सूचि – CSC Required Servcie में भी जल्द से जल्द एक्टिव हो जाना चाहिए ताकि आने वाले समय में कोई परेशानी न हो!

CSC Vle Required Service List

CSC Vles को CSC Guidlines के अनुसार निम्नलिखित सर्विसेज में एक्टिव होने के साथ इनमे काम करना अनिवार्य है!

  1. PMGDISHA
  2. PMSYM
  3. Digipay
  4. PMJAY (ayushman bharat)
  5. IRCTC
  6. CSC Banking Services
  7. UPPCL Bill Collection
  8. PAN Card
  9. Insurance Services
  10. Health Services

सी एस सी सञ्चालन हेतु आवश्यक सुचना वा दिशा निर्देश

CSC District Manager द्वारा CSC DSK Group में दी गयी जानकारी के अनुसार CSC Vle को निम्नलिखित सुचना व दिशा निर्देशों का पालन करना भी अनिवार्य है!

सी एस सी सञ्चालन हेतु आवश्यक सुचना वा दिशा निर्देश, CSC Center Vle Operation Guidlines

यह भी पढ़े: CSC Vle Rate List and Banner Poster Download