CSC Id Kaise Banaye: दोस्तों बिना CSC Id के आज के वर्तमान समय में कोई भी दस्तावेज जैसे-आय, जाति, निवास व और भी कई दस्तावेज नही बना सकते है! अगर आप यह दस्तावेज बनाना चाहते है! तो इसके लिए आपके पास में CSC Id होना अनिवार्य है! तभी आप आय, जाति, निवास और जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे सभी दस्तावेज बना सकते है!
अब अगर आप सोच रहे है! कि आप CSC आईडी कहाँ से और किस प्रकार से बनवा सकते है! तो आपको बता दें! कि घर बैठे ही आप सीएससी आईडी के लिए आवेदन कर सकते है! आसान स्टेप्स में इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है! कोई भी चार्जेस सीएससी आईडी लेने के लिए वर्तमान समय में नही देने होते है! आपको लेकिन इसके लिए TEC व BC सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है!
TEC व BC प्रमाण पत्र के माध्यम से आप फ्री में CSC Id के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है! हम कई सारे ऐसे दस्तावेज सीएससी आईडी से घर बैठे तैयार कर सकते है! आपको महीनों सरकारी कार्यालयों के चक्कर जिसके लिए काटने पड़ सकते है! CSC Id से घर बैठे ही महीने के 50,000/- रूपये से अधिक की कमाई आप कर सकते है! आप CSC Id के लिए अप्लाई किस प्रकार से कर सकते है! CSC Id Kaise Banaye इसका कम्पलीट प्रोसेस इस पोस्ट में बताने वाले है!
इस पोस्ट में क्या है?
CSC Registration 2024
अगर आप भी CSC Center खोलना चाहते है! लेकिन आपको CSC सेंटर लेने के लिए किस प्रकार से रजिस्ट्रेशन करना है! CSC Id लेने का क्या है! प्रोसेस है! आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से CSC Id लेने के लिए Registration कर सकते है! यहाँ पर हम आप सभी को CSC Id लेने के लिए New Registration Process बताने वाले है!
अब 2024 में CSC Registration 2024 के लिए आवेदकों को अपने-अपने TEC Certificate हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए रु 1479 रूपये का Online Payment करना होता है! जिससे आप सभी अपने-अपने TEC Certificate हेतु आवेदन कर सकें! साथ ही आपको सीएससी सेंटर लेने के लिए क्या दस्तावेज, योग्यता व आवेदन प्रक्रिया होनी चाहिए! अगर आपका कोई इन्टरनेट कैफे या कंप्यूटर सेंटर है या फिर आप ऑनलाइन सर्विसेज प्रोवाइड करते है!
तो आप साथ में एक CSC Id लेकर अपनी इनकम को काफी बढ़ा सकते है! CSC यानी कॉमन सर्विस सेंटर जहाँ से आप ढेर सारी सरकारी व प्राइवेट सर्विसेज पब्लिक को प्रोवाइड करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है! इसके लिए आपके पास एक लोकेशन होनी चाहिए! जैसे कि कोई शॉप या ऑफिस और CSC Id लेकर आप कॉमन सर्विस सेंटर शुरू कर सकते है! CSC Id Kaise Banaye आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी 2024 में CSC Id लेकर किस प्रकार से कॉमन सर्विस सेंटर खोल सकते है!
Department Name Attached with CSC Id
कितने विभागों से संबंधित दस्तावेज सीएससी आईडी से तैयार कर सकते है! हम आपको उन सभी विभागों के बारे में जानकारी देने वाले है!
- Labour Department (Labour Board)
- Department Of Training & Employment
- Commercial Taxes (Services Discontinued)
- Labour Department 2
- Local Bodies
- Food & Drug Department
- Food and Civil Supplies (Ration Card)
- Lok Shikayat Vibhag (IGRS)
- Agriculture Department | Agriculture Department-3
- Dharmarth Karya Vibhag
- Police Department
- Transport Department a.) VAHAN SEVA b.) Saarthi Seva
- Power Department 1-Rural (a). Power Department ( Complaint Register) (b) Power Department (Other)
- Technical Education Department
- Medical Health & Family Welfare Department
- Entertainment Tax Department
- Stamp & Registration Department
- Animal Husbandry Department
- Vocational Education & Kaushal Vikas Department
- Women Welfare Department
- Excise Department
- Up Public Works Department
- Khadi and Gramudyog Board
- Madhyamik Shiksha Parishad
- Dairy Development Department
- UP Metrology (weights & measures) Department
- Department Of Horticulture and Food Processing
- Food Safety and Drug Administration Department
- Fisheries Department
- NRI Department
- Housing and Urban Planning Department
- Ground Water Department
- Geology and Mining Department
- UP Fire Service
- UPSSB Labour Department
- Planning Department (Application For Family Id)
- Environment Forest and Climate Change Department
- Nideshalaya Sainik Kalyan and Punarwaas
- Women Welfare and Child Development Department
- Youth Welfare & PRD Department Services
- Uttar Pradesh Pradeshik Cooperative Federation Ltd
- Minor Irrigation Department Uttar Pradesh
- Sports Department Services
- Administrative Reforms Department (R.T.I.)
- Sericulture Department Uttar Pradesh
सीएससी सेंटर खोलने के लिए पात्रता
- CSC लेने के लिए आवेदनकर्ता भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए!
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए!
- 12वीं कक्षा पास और कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए!
- आवेदक को हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान हो!
- और आवेदक के पास TEC Certificate होना चाहिए!
Documents For CSC Registration
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- TEC प्रमाण पत्र
- IIBF BC प्रमाण पत्र
- हाईएस्ट शैक्षणिक योग्यता
- मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड)
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- पासपोर्ट / पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट
How To Apply For CSC Id
- सबसे पहले आपको इस Official Website पर जाना होगा!
- Home Page पर आपको Get Started के Option पर क्लिक करना है!
- न्यू पेज पर आपको दिशा-निर्देशों को पढ़कर स्वीकृति कर Proceed पर क्लिक करें!
- Click करने के बाद आपके सामने Registration Page ओपन होकर आ जाएगा!
- यहाँ पर सभी जानकारी को दर्ज कर Proceed के Option पर Click करना होगा!
- Click करने के बाद आपके सामने Application Form ओपन होकर आ जाएगा!
- Application Form को आपको Step By Step भरना होगा!
- और मांगे जाने वाले सभी डाक्यूमेंट्स को Scan कर Upload कर Submit के Option पर क्लिक करना होगा!
- आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
- यहाँ पर Download CSC App के Option पर क्लिक कर App को Download करना होगा!
- आपको App में 10 मिनट का Video बनाकर Upload कर CSC Id Activate करना होगा!
- इस Process से आप सभी बड़ी ही आसानी से CSC Registration कर सकते है!
Leave A Comment