CSC eShram T-Shirt , Cap, Id card, Mask

दोस्तों जैसा की आप सभी को ज्ञात है की CSC के माध्यम से पूरे देश में लगभग 38 करोड़ से भी ज़्यादा असंगठित क्षेत्र के वर्कर जैसे – फल सब्ज़ी विक्रेता , मज़दूर , रिक्शा चालक व अन्य सभी छोटे मोटे रोज़गार करने वाले लोग जो किसी भी सरकारी या बड़ी कम्पनी में जाब नहीं करते है! व PF ESIC का लाभ नहीं ले रहे है! उनको 12 आंको वाला एक Unique Identification Number – UNDW Eshram Card Number Through CSC का एक देशव्यापी प्रोजेक्ट CSC VLE के माध्यम से बड़ी संख्या में Camp आदि के माध्यम से किया जाना है! eShram card के लिए Registration करवाने वाले सभी श्रमिक को 2 Lac रुपए का दुर्घटना बीमा व तमाम योजनाओं का लाभ DBT के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजा जाना प्रस्तावित है! सभी CSC Vle को Digital Seva Portal के माध्यम से Eshram Card Registration का काम करने पर CSC की तरफ़ से 20 रुपए प्रति कार्ड (80:20) शेयरिंग के हिसाब से दिया जाएगा!

Learn How to Register for eShram Card Through CSC csc vle society new gif

Need of CSC eShram Vle T Shirt

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है ! की गाँव या किसी सरकारी परिसर में कैम्प के दौरान आप सभी यदि एक विशेष यूनफ़ॉर्म अर्थात् CSC eShram tshirt को पहनकर जाते है! तो लोगों को दूर से ही पता लग जाता है! की आप किसी कम्पनी से आए है! और लोग खुद ब खुद आपसे जानकारी लेते है! इससे आपको लोगों को बुलाने में मेहनत नहीं करनी पड़ती वही एक प्रफ़ेशनल इमेज (छवि) भी लोगों के मन में बन जाती है! जिससे लोगो को आपकी सेवाओं पर बिस्वास करने में बल मिलता है! अतः आप सभी CSC Vle अपने सेंटर पर व विशेष रूप से कैम्प के दौरान CSC Vle T-Shirt का उपयोग अवश्य करे! आप सी एस सी e स्टोर अथवा नीचे दिए गए लिंक से CSC Vle eShram T shirt order कर सकते है!

Free CSC Vle face mask With Every order

दोस्तों सभी CSC Vle भाइयों को Vle Society की तरफ़ से प्रत्येक CSC eShram T Shirt Order के साथ एक Face mask बिलकुल मुफ़्त प्रदान किया जाएगा! व यदि आपका ऑर्डर 500 रुपए से ऊपर होता है तो फ़्री शिपिंग के साथ आपको 1 CSC Vle Id Card lanyard मुफ़्त दिया जाएगा! जिसमें अपना CSC Vle Id Card Print करके आप पहन सकते है!

नोट: एक ऑर्डर पर एक Vle को एक ही ऑफ़र अर्थात् – 1 फ़्री फ़ेस मास्क अथवा फ़्री आइडी कार्ड लेनयर्ड का ही लाभ दिया जाएगा!

CSC eShram 4 in 1 T-Shirt

eShram CSC 4 in 1 T-shirt के भीतर आप 1 cap, 1 Mask, 1 Id card lanyard व 1 T-Shirt को ऑर्डर कर सकते है!

Order Now csc vle society new gif

eShram CSC Pack of 2 T-Shirt

Order Now csc vle society new gif

CSC eShram Collar TShirt

Order Now csc vle society new gif

CSC Eshram Round Neck t-Shirt

Order Now csc vle society new gif

How to Print My Center Name on Vle T Shirt

दोस्तों यदि आप अपने द्वारा order की गयी T shirt पर अपना या अपने Center का नाम लिखवाना चाहते है! तो आपको न्यूनतम 5 – T shirt का Order करना होगा और इसके बाद आपको Vle Society Helpdesk की तरफ से

आपके Custom Design अथवा Name के लिए पूछा जायेगा या आप प्रोडक्ट पेज पर दिए Whatsapp Number पर भी Chat कर सकते है!

क्या CSC T-shirt order करने के लिए हमें Online Payment करना होता है

जी हा , यदि आप CSC VLE है और आप VLE SOCIETY से सी एस सी का T shirt , Id Card आदि आर्डर करना चाहते है! तो आपको इसके लिए अपने CSC Center के नाम पते के साथ Online Payment करना होता है क्यूंकि आपके ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद ही Vle Society आपका T Shirt Print होने के लिए भेजता है!

Online Payment होने के बाद Vle T-shirt कितने दिन बाद प्राप्त होता है

आपके CSC Vle t shirt आर्डर का पेमेन्ट Confirmation प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर आपकी T Shirt आपके पते पर भेज दी जाती है जो आपको आपकी लोकेशन के हिसाब से 5 से 7 कार्य दिवस के भीतर प्राप्त हो जाती है!

For Up – 5 days Other States maximum 7 Days.

Online Order करने के बाद हम Order की Status कैसे पता करे

यदि आप ने CSC Vle T Shirt के लिए Online Order किया है तो आपके आर्डर का Courier tracking Id Number 24 घन्टे के भीतर आपके Registered पते पर भेज दिया जाता है! फिर भी यदि आवश्यक हो तो आप vle society के हेल्पलाइन नंबर अथवा Support@woocommerce-757545-2560592.cloudwaysapps.com पर Email कर सकते है!

क्या order के समय Cash On Delivery का विकल्प उपलब्ध है

No, चुकी यह प्रोडक्ट vle society द्वारा members/vles की Demand के अनुसार प्रिंट करवाए जाते है! इसलिए इसके लिए Cash On Delivery का विकल्प उपलब्ध नहीं है!

All The Best!

csc vle t shirt pinki csc vle society

Important Links

eShram Registration Process: https://bit.ly/VleeShramRegistration

CSC eShram banner Poster Download: https://bit.ly/eshrambannerposter

CSC eShram T-Shirt Order link: https://bit.ly/CSCeShramtshirt