इस पोस्ट में क्या है?
CSC Election Live Web casting Work 2019 लोकसभा इलेक्शन
दोस्तों जैसा की आप सभी को ज्ञात है की Loksabha Election 2019 में Election प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए Election Comission Of India द्वारा प्रत्येक Polling Booth पर csc vles, अन्य सुविधा प्रदाताओ के vles द्वारा लोकसभा इलेक्शन 2019 में Live Web casting करवाने का निर्णय लिया गया है अर्थात जो इलेक्शन में वेब कास्टिंग होने वाली है उसका काम भी हमारे vles द्वारा किया जाना है
कैसे मिलेगा है CSC Election Live Web Casting का काम?
इस काम के लिए vles को csc अथवा जिस भी कंपनी से आप वले है उनकी टीम की तरफ से या CSC District Managers की तरफ से Mail भेजा जा रहा है
तो इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने ईमेल बॉक्स या अपने डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से संपर्क कर सकते है
यदि आपको मेल आया होगा तो उसमे लिखा रहेगा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत अपने जनपद का मतदान दिनांक —— को होना है निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन कुछ बूथों पर वेबकास्टिंग का कार्य सम्पन्न किया जाना है इस कार्य को आपको पारिश्रमिक भी दिया दिया जाएगा l
Election Live Web Casting Training कहाँ होगी?
इस कार्य को को ट्रेनिंग के लिए आपको आपके जिले के DM सभागार में उपस्थित होना है जहाँ पर आपको इस प्रोजेक्ट के बारे में Training दी जाएगी
Election Live WebCasting के लिए आपको क्या क्या सामान मिलेगा?
Election Live WebCasting करवाने के लिए Training के साथ साथ आपको एक Tablet उपलब्ध करवाया जायेगा जिसके माध्यम से आपको यह Live webcasting करवानी है और साथ ही इसके लिए एक चार्जर और इन्टरनेट की सुविधा भी विभाग की तरफ से दी जायेगी
आवश्यक दस्तावेज?
इस प्रोजेक्ट की ट्रेनिंग में जाने के वक्त आपको अपना आधार कार्ड और एक फोटो ले जाना अनिवार्य है और साथ ही इसमें आप की उपस्थिति भी अनिवार्य है क्योकि टेबलेट आपको ट्रेनिंग वाले दिन ही दिए जायेगे, यदि आपको ईमेल नहीं आया है तो आप अपने District Manager/ ADM NIC OFFICE से संपर्क कर सकते है
कैसे करना है Election Live Web Casting?
Voting वाले दिन आपको जिले के NIC OFFICE में नियत समय पर उपलब्ध होना होता है और फिर आवश्यकता अनुसार Polling Booth पर VAN से ले जाया जाता है और शाम को VAN द्वारा ही आपकी वापसी होती है
किस तरीके से वर्क होता है आपको क्या करना है?
जैसे यहाँ बताया गया कि आपको आधार कार्ड फोटो ले जाना है तो ये दोनों आईडी आप को लेने लेके जानी है डीएम के सभागार में आपकी ट्रेनिंग होती है फिर आप के लिए लिस्ट बनाई जाती हैं कितने लोग जा रहे हैं और कहाँ कहाँ जाना है आपको बता दिया जाता है की आपको क्या करना है और डिवाइस दे दी जाती है और साथ में उसने एक SIM CARD होता है जो कि लोकेशन के हिसाब से दिया जाता है कि उसका नेट वहाँ पे चलना ही चलना होता हैl
Election Live Web Casting के बाद क्या होगा?
मतदान वाले दिन शाम को आपको VAN से ले जाया जाएगा अगर आप नहीं जा सकते तो अपने BIKE से भी जा सकते हैं फिलहाल विभाग द्वारा VAN या BUS भेजी जाती है तो आपको जाना होगा हैं नाइट में वहाँ पे करना होता है और सुबह जल्द ही आपको ये काम स्टार्ट कर देना होता है
Tablet में live Web Casting कैसे करे?
अब आपको जो वेब कास्टिंग के लिए टैब्लेट दिया जाता है उसमें कॉम्पिटीशन बड़ा होता है व्यक्ति का आपको इंटरनेट ऑन करना हो तो सब लिकेशन को हल करके एक स्टैंड होता है उस स्टैंड में जाके रख देना होता है बस आपको वही पे बैठे रहना उसको देखते रहना है क्यों सही से बात कर रहा है या नहीं कर रहा एक तरफ आप कोचिंग में लगाना होता है उसको और दूसरी तरफ उसको टांग देना होता है आप उसका जो फ्रेंड कैमरा होता है वह करता है और वो फ्रेंड एवीए मशीन की तरफ आपको रखना होता है
live Web Casting में जिला अधिकारी और निर्वाचन अधिकारी करता है निगरानी
जहाँ से उसकी सॉरी जानकारी डीएम फिट तक पहुँच सके तो इस तरीके से होता वर्क और उसके बाद में जब आप कर देते हैं तो ये आपको जमा करना होता है वापिस में तब आपको माने दे दिया जाता कितने दिया जाता है
Election live Web Casting में मानदेय कितना मिलता है?
Live Webcasting करवाने के लिये आपको पांच सौ से पंद्रह सौ के बीच में मानदेय मिलता है क्योंकि इस तरीके से आप कुछ रहता है और अगर आप अपने वाहन से जाते है तो उसका कोई भी आपको मानते नहीं दिया जाता है क्योंकि आपको उपलब्ध कराई जा रही सुविधा अलग से तो चाहे तो जा सकते हैं
इलेक्शन ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर क्या होगा
यदि आपके जिले के DM यानी की जिलाधिकारी द्वारा आपकी ड्यूटी किसी भी निर्वाचन स्थान पर लगायी जाती है
तो आपको नियत समय और तारिख पर वहां उपस्थित होना अनिवार्य होता है अन्यथा आपके खिलाफ कोई क़ानूनी कार्यवाही हो सकती है
हालाँकि आप शुरुवाती दौर में इसमें काम करने से इंकार कर सकते है किन्तु आवंटन के पश्चात् आप अनुपस्थित नहो हो सकते है
CSC Farmer Registry for PM Kisan 19th Kist
किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्रेशन करना अब अनिवार्य कर दिया गया है। यह प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू की गई [...]
CSC OTS Registration Process Bijli Bill Maafi
CSC OTS Registration Process Bijli Bill Maafi सीएससी ओटीएस बिजली बिल सरचार्ज माफी योजना: बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक राहत बिजली उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए सरकार ने "सीएससी ओटीएस बिजली बिल सरचार्ज [...]
CSC IFFCO MOU FPO ko Milegi Khad , Seed , Krishi Rashayaan
सीएससी और इफको के बीच समझौता: एफपीओ को मिलेंगी खाद, बीज और कृषि रसायन जैसी सभी जरूरी चीजें भारत में कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, सीएससी (कॉमन [...]
RRB alp answer key 2024
RRB alp answer key 2024 हेल्लो दोस्तों RRB alp answer key कैसे चेक करे तो सबसे पहेले आपको Google में जाना है! Google में आपको सर्च करना है! Ytrishi सर्च करने के बाद आप लोग [...]
Up Electricity Bill Maafi CSC OTS Yojana 10% Extra Comission
CSC Bijli Bill Collection Scheme | Up Electricity Bill Maafi OTS Yojana 10% Extra Comission VLE Society मध्यांचल और उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना: बड़ी राहत का मौका मध्यांचल विद्युत [...]
How to Transfer Old Digipay in New Digipay Web Wallet
पुराने Digipay से नए Digipay Web Wallet में पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया CSC Digipay का अपडेटेड वर्ज़न सभी VLE के लिए अब उपलब्ध है। नए वर्जन में बेहतरीन टेक्नोलॉजी और बेहतर फीचर्स जोड़े गए [...]
Leave A Comment