Caste Certificate Kaise Banwaye Verification Process: अगर आप जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है! तो अब आप सभी के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर आ रही है! क्योंकि यूपी सरकार के तरफ से जाति प्रमाण पत्र सत्यापन को लेकर एक बड़ा बदलाव किया गया है! जिससे कि सभी को जाति प्रमाण पत्र बनवाने के अब काफी आसानी होगी! आपको बता दें! कि अब जाति प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया यूपी सरकार द्वारा सरल कर दिया गया है! अब बिना सत्यापन के ही सक्षम अधिकारी तहसीलदार संतुष्ट होने पर जाति प्रमाण पत्र को सिर्फ 2 दिन में जारी कर दिया जाएगा! विवादग्रस्त या किसी प्रकार की शिकायत होने पर इसको निरस्त कर दिया जाएगा!
Caste Certificate Kaise Banwaye
इस संबंध में प्रमुख सचिव राजस्व पी गुरूप्रसाद द्वारा गुरूवार को शासनादेश जारी कर दिया गया है! Caste Certificate प्राप्त करने हेतु आवेदक द्वारा Mobile Number, Email Id, सहित E-district Portal https://edistrict.up,gov.in/ पर Login किया जाएगा! फिर अपना Aadhar और Mobile Number भरा जाएगा! मोबाइल नंबर पर OTP आएगी! इसको Submit करते ही आवेदक का नाम, जन्मतिथि और फोटो शो होने लगेगा! अब Verification यानी सत्यापन के बाद अगर फैमिली आईडी है! तब सर्वर से स्वतः प्राप्त होगी! SC, ST, OBC वर्ग के आवेदक को बिना सत्यापन के ही अधिकारी संतुष्ट होने पर जाति प्रमाण जारी कर सकेगा!
अब यह काम होगा बिना वेरिफिकेशन यूपी सरकार ने सरल कर दी प्रक्रिया
अगर एक ही परिवार के एक से अधिक सदस्यों के जाति प्रमाण पत्र Family Id से Link करते हुए जारी किया है! तब यह ऑप्शन मिलेगा! कि किसी जाति प्रमाण पत्र धारक के संबंध में Aadhaar पार बिना Verification जाँच के प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा! और अगर एक परिवार में सदस्यों के अलग-अलग Caste Certificate जारी हुए है! तब ऐसे फैमिली के आवेदकों के जाति प्रमाण पत्र निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार वेरिफिकेशन व जाँच के बाद ही जारी होंगे!
आपको बता दें! कि वह आवेदक जो अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आते है! इनके जाति प्रमाण पत्र उनके आय प्रमाण पत्र जारी होने की तिथि से 3 वर्ष की समय अवधि के भीतर ही आवेदन करने पर उनके E-district Portal पर ऐसे आय प्रमाण पत्र की नंबर को भरने का ऑप्शन मिलेगा! Portal पर आय प्रमाण पत्र नंबर भरने के बाद उस प्रमाण पत्र के अनुसार ही आवेदक के फैमिली की आय का विवरण दिखाई देगा! आवेदक द्वारा इसके आधार पर इस आशय की घोषणा होगी! कि उक्त परिवार का वह सदस्य है! और क्रीमीलेयर से उसकी आय आच्छादित नहीं है! फिर सक्षम अधिकारी द्वारा अपनी पुष्टि के आधार पर वेरिफिकेशन व जांच कराते हुए या इसके बिना ही Caste Certificate जारी कर दिया जाएगा!
यह भी देखें: https://csc.vlesociety.com/uidai-made-big-change-in-aadhar-card/
Leave A Comment