Ayushman Operator Id Registration Online: दोस्तों आप भी अगर आयुष्मान मित्र बनकर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का काम करना चाहते है! तो आपको बता दें! इसके लिए आपके पास Operator Id होना चाहिए! तो आपको किस प्रकार से और कहाँ से ऑपरेटर आईडी मिलेगी! इस पोस्ट में हम जानकारी देने वाले है! आयुष्मान भारत योजना जिससे आप रु 5 लाख रूपये तक का मुफ्त में ट्रीटमेंट करा सकते है!
यह आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जो सरकार के तरफ से ऑपरेटर आईडी प्रोवाइड की जाती है! इस Operator Id के लिए रजिस्ट्रेशन एक बार फिर से शुरू हो चुके है! अभी आप Online प्रोसेस से ऑपरेटर आईडी के लिए अप्लाई कर सकते हो! अभी आपको Admin Code भी दर्ज करने की जरूरत पड़ती है! तो आप सभी किस प्रकार से ऑपरेटर आईडी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है!
इस पोस्ट में क्या है?
आयुष्मान ऑपरेटर आईडी से कौन-कौन से काम कर सकते है
अगर आप आयुष्मान ऑपरेटर आईडी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते है! तब आप आयुष्मान कार्ड से संबंधित यानी आयुष्मान कार्ड से जुड़े काम कर सकते है! जैसे-एक न्यू आयुष्मान कार्ड बनना, आयुष्मान कार्ड में संसोधन करना है! आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना है! और भी आयुष्मान कार्ड से जुड़े सभी काम आप कर सकते है! आप आयुष्मान ऑपरेटर आईडी किस प्रकार से प्राप्त कर सकते है! आपको यहाँ स्टेप बाय स्टेप कम्पलीट प्रोसेस बताने वाले है! Ayushman Operator Id Registration
Ayushman Operator Id Kaise Banaye
- सबसे पहले आपको Ayushman Card की Official Website https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाना है!
- Home Page अब आपके सामने इसका खुलकर आ जाएगा! आपको जहाँ ”Login as” में ”Operator” के Option का चुनाव करना है!
- इसके बाद आपको नीचे स्थित ”Sign up” को Select करना है! अब एक नया पेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा!
- आपको जिसमे Aadhaar Number दर्ज करें! उसी Box में इसके बाद स्थित ”Validate” पर Click करें!
- इसके बाद Ekyc Mode में Aadhaar OTP को Select करें! अब Consent देंगे Allow पर Click करें!
- अब आपके Aadhaar Card से Registered Mobile Number पर एक OTP आ जाएगा!
- OTP दर्ज कर Submit के Option पर Click करें!
- अब एक न्यू पेज आपके सामने ओपन होकर आ जाएगा! आपको उसमे कुछ जानकारी भरनी होती है!
Personal Information Add
- आपको अब इसमें अपनी पर्सनल जानकारी जैसे-नाम, उम्र, जेंडर, गाँव का नाम, हाउस नंबर, स्टेट का नाम, जिला, ईमेल आईडी व Mobile Number के बाद OTP करके अपनी एक Photo को Upload करें!
Note: Email दर्ज करते ही आपके Email पर एक Message आ जाएगा! उस मैसेज को जब आप ओपन करेंगे! तब एक लिंक मिलेगा! उस Link पर क्लिक करें!
Add Role Details
- OTP दर्ज करने के बाद नीचे आपको Add Role Details का Section आ जाएगा! उसमे आपको Parent Entity, Entity Type, Entity Name, User Role के बाद Application Type को Select कर आपको ”Add” पर क्लिक करना होता है!
User Credentials
- आपको User Name और Password इस वाले अनुभाग में Create करना होगा! इसके बाद फिर आपको ”Submit” के Option पर Click करना है!
- अब आपके सामने ”Account Created” का एक Message आ जाएगा! अब आपको ”OK” बटन पार Click करना है!
- और एक सप्ताह के भीतर ही आपकी Operator Id जो है वह Approve हो जाएगी! जिसके जरिये आप Login करके Ayushman Card बना सकते है!
यह भी देखें: https://csc.vlesociety.com/free-ration-big-update/
Leave A Comment