Child Aadhaar Card: अगर आप भी अपने बच्चे का आधार कार्ड अभी तक नही बनवाया है! और आप परेशान है! कि आप अपने बच्चे का आधार कार्ड कैसे और कहाँ से बनवायें! तब आप सभी के लिए अब बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है! क्योंकि आप सभी अब घर बैठे ही नवजात शिशु से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते है!

कैसे आप घर बैठे अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते है! साथ ही आपको आधार कार्ड बनवाने के लिए कितनी फीस देनी होगी! यह सारी जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको देने वाले है! जिससे आप सभी बच्चे के आधार कार्ड को बनवाने को लेकर परेशान न हो! और आसानी से नवजात से 12 वर्ष तक बच्चे का आधार कार्ड घर पर ही बनवा सकें!

घर बैठे ही बन जाएगा 12 वर्ष तक के बच्चों का Aadhaar Card

तो आप अगर अपने नवजात शिशु का आधार कार्ड बनवाना चाहते है! या फिर आपके बच्चे की उम्र 12 वर्ष है! तब आप घर पर ही बच्चे का आधार कार्ड कैसे बनवायेंगे! आपको बता दें! कि अब घर बैठे ही नवजात से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड बन रहे है! घर पर आप डाकिया से अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकते है! डाकिया को इसके लिए आप फोन करके अपने घर पर बुला सकते है! आधार निर्माण व सुधार के लिए मशीन डाक विभाग ने सभी डाकिये को उपलब्ध करवा दी है! साथ ही आपको बता दें! कि डाकिया को CSC Id भी दी गई है!

Aadhaar Card बन पर बनवाने हेतु कितना देना होगा शुल्क

आप अगर नवजात शिशु से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए सोच रहे है! कि कितना शुल्क आपको देना होगा! घर पर आधार की त्रुटियाँ भी आप हर आयुवर्ग के लोगों के ठीक करवा सकेंगे! Aadhaar Card डाक विभाग की यह सुविधा आपको 50 रूपये शुल्क के साथ दी जा रही है! लेकिन फिलहाल अभी केवल चिन्हित डाकघरों में ही Aadhaar बनाने से लेकर त्रुटियाँ में सुधार करवाने की सुविधा दी रही है!

इस सुविधा को लोगों के हित में घर के दरवाजे तक विस्तारित कर दिया है! निर्धारित शुल्क देकर आप डाकिये को घर पर बुला कर आधार कार्ड बनवा सकते है! व आधार कार्ड में संशोधन करवा सकते है! सभी डाकिये को डाक विभाग द्वारा आधार निर्माण व सुधार हेतु मशीन उपलब्ध करवा दी गई है! और डाकिये को सीएससी आईडी भी प्रोवाइड की गई है!

Bihar में कुल 535 आधार सेंटर

आपको बता दें! कि बिहार सर्किल के मुख्य डाक महा अध्यक्ष अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया! कि 535 आधार सेंटर बिहार में है! और अतिरिक्त स्टैटिक सेंटर काम कर रहे है! Mobile Center भी संचालित हो रहे है! आपको बता दें! कि Mobile Center के माध्यम से आप स्कूल, अपार्टमेंट या कोई अन्य जगहों पर Aadhaar बनवाने हेतु कैंप भी लगवा सकते है!

Aadhaar में त्रुटि भी सही करवा पाएंगे

साथ ही यह भी जानकारी दी कि किसी भी व्यक्ति के आधार में किसी प्रकार की त्रुटि को उस कैंप में सुधरवा सकते है! Aadhaar Card India Post Payment Bank के माध्यम से भी Aadhaar में किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार करवा सकते है!

यह भी देखें: https://csc.vlesociety.com/free-ration-big-update/